शुभ दिवाली के इस पोस्ट मे शुभ दिवाली के शुभ अवसर पर Happy Deepawali के लिए Happy Diwali Wishes In Hindi Language शेयर कर रहे है, जिसे आप अपने माता – पिता, भाई बहन, दोस्त मित्र, सगे सम्बन्धियो के साथ शेयर कर सकते है, तो चलिये अब Diwali Wishes In Hindi Language – दिवाली विशेस हिन्दी को जानते है।
1. दीप से दीप जलें तो हो दीपावली,
उदास चेहरे खिलें तो हो दीपावली,
घर की सफाई तो हो चुकी बहुत,
दिल से दिल मिलें तो हो दीपावली…||
“दिवाली की हार्दिक बधाई”
2. दीयों की रौशनी से झिलमिलाता आँगन हो,
पटाखों की गूंज से आसमान रौशन हो,
ऐसी आए झूम के ये दीवाली,
हर तरफ ख़ुशियों का मौसम हो !!
“शुभ दीपावली !!”
3. दीप जलते जगमगाते रहें,
हम आपको आप हमें याद आते रहें,
जब तक ज़िन्दगी है, दुआ है हमारी
आप यूँ ही दीये की तरह जगमगाते रहें !!
“दिवाली की हार्दिक बधाई”
4. है रौशनी का यह त्यौहार,
लाये हर चेहरे पर मुस्कान, सुख और समृध्दि की बहार,
समेट लो सारी खुशियाँ, अपनों का साथ और प्यार,
इस पावन पर्व को दिवाली का प्यार !!
“शुभ दीपावली !!”
5. सुख-समृधि आपको मिले इस दीवाली पर,
दुखों से मुक्ति मिले इस दीवाली पर,
माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद हो आपके साथ,
और लाखों खुशियाँ मिले इस दीवाली पर !!
“शुभ दीपावली !!”
6. खुशी का तक़ाज़ा आगाज़ दे रहा है,
वो दीपावली का दीपक आवाज़ दे रहा है,
मुबारक हो आपको दीपावली की खुशियां,
ये दिल आपको सबसे पहले मुबारकबाद दे रहा है !
“शुभ दीपावली !!”
7. मुस्कुराते हँसते दीप तुम जलाना,
जीवन में नई खुशियों को लाना,
दुख दर्द अपने भूल कर,
सबको गले लगाना,
और प्यार से ये दीवाली मनाना !
“शुभ दीपावली !!”
8. दीप जलते रहें, मन से मन मिलते रहें,
गिले-शिकवे सारे दिल से निकलते रहें,
सारे विश्व भर में सुख शान्ति की प्रभात ले आए,
ये दीपों का त्यौहार ख़ुशी की सौगात ले आए !
“शुभ दीपावली !!”
9. दीपावली का ये पावन त्यौहार,
जीवन में लाये खुशियाँ अपार,
लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार,
मुबारक हो आपको ये दीपों का त्यौहार !
“शुभ दीपावली !!”
10. दीप जलें तो रौशन आपका जहान हो,
पूरा आपका हर एक अरमान हो,
माँ लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर हर दम,
ऐसा शुभ दीपावली का आपका त्यौहार हो !
“शुभ दीपावली !!”
11. झिलमिलाते दीपों की आभा से प्रकाशित
ये दीवाली आपके घर आँगन में, धन-धान्य ,सुख-सम्रिधि
और ईश्वर का अन्नत आशीर्वाद लेकर आए !
“शुभ दीपावली !!”
12. सड़कें चाहे कितनी भी कठिन क्यों न हों,
आप यूँ ही अपना साहस बनाए रखना,
चाहे तुम हजार बार हारो,
जीत की उम्मीद के दिये जलाये रखना !
“शुभ दीपावली !!”

13. रौशन हो दीपक और सारा जग जगमगाए,
लेके साथ सीता मैया को, राम जी हैं आये,
हर शहर लगे मानो अयोध्या हो,
आओ हर द्वार, हर गली, हर मोड़ पे हम दीप जलाएं !!
“शुभ दीपावली !!”
