अजीज भी आप है, नसीब भी आप हैं दुनिया की भीड़ में करीब भी आप हैं, आपकी दुआओ से ही चलती है जिंदगी, क्युकी खुदा भी आप है, तकदीर भी आप हैं । पापा आपको जन्मदिन की बहुत शुभकामनाएं ।
जलती धूप में वो आरामदायक छाँव है, मेलों में कंधे पर लेकर चलने वाला पाँव है, मिलती है जिंदगी में हर ख़ुशी उसके होने से, कभी भी उल्टा नहीं पड़ता ‘ पिता ‘ वो दांव है । पापा आपको जन्मदिन की बहुत शुभकामनाएं ।

जो चाहा मैंने अपनी जिंदगी में वो आपने है दिया, अपने सपनों को छोड़कर आपने मेरे सपनों को पूरा किया। जन्मदिन मुबारक हो पापा ।
लाख कोशिश कर लूं पर, नहीं उतार सकता कभी आपके एहसान, साक्षात भगवान के रूप हैं आप, आप में बसती है मेरी जान। जन्मदिन की हार्दिक बधाई पापा ।
हंसती खेलती हर मुश्किल से कर लेती हूं बात, क्योंकि सिर पर है पिताजी का हाथ । जन्मदिन मुबारक हो पापा ।
दुनिया की हर मुश्किल को हराने का हौसला दिया है आपने, मेहनत करके आगे बढ़ने का जोश दिया है आपने, धीरे-धीरे ही सही पर सदा चलते रहने का साहस दिया आपने । जन्मदिन मुबारक हो पापा ।

मूर्ख होते हैं वो लोग जो अपने पापा के एहसान को शब्दों में तोलते हैं, पापा तो वो इंसान है जो अपने बच्चों के लिए खुशियों के द्वार खोलते हैं । पापा आपको जन्मदिन की बहुत शुभकामनाएं ।
आपकी गोद आज भी मेरे बैठने की सबसे प्यारी जगह है, जन्मदिन की बधाई हो आपको पापा आप मेरी सारी खुशियों की वजह हैं ।
हाथों की लकीरें बिगाड़ ली, अपने बच्चों का भविष्य बनाने के लिए, कभी ना तरसे वो इंसान, सारे जहां की खुशियां पाने के लिए। पापा आपको जन्मदिन की बहुत शुभकामनाएं ।

साथ में खेलते हैं कभी-कभी डरते हैं, यह पापा ही हैं जो हर ख्वाहिश को पूरा करते हैं। जन्मदिन की बहुत शुभकामनाएं पापा ।
जिंदगी में अच्छा लिबास हो तो उसे कुदरत कहते हैं , रंगीन दोस्त हो तो उसे जन्नत कहते हैं, हसींन हमसफ़र हो तो उसे मोहब्बत कहते हैं और जिंदगी में आप जैसे पापा हो तो उसे किस्मत कहते हैं । जन्मदिन की बहुत शुभकामनाएं पापा।
जिससे सब कुछ पाया है, जिसने सब कुछ सिखलाया है, कोटि नमन ऐसे पापा को, जिसने हर पल साथ निभाया है । पापा को जन्मदिन की शुभकामनाएं ।

मुझे हमेशा प्रोत्साहित करने के लिए धन्यवाद पापा, मैं हर दिन हर उस आशीर्वाद को संजोए रखता हूँ, जो मुझे आपसे और माँ से प्राप्त होता है । जन्मदिन मुबारक हो पिता जी ।
मेरे जीवन को आपने संवारा है, आपने हमें सही राह पर चलना सिखाया है, दुनिया में है क्या सही, क्या गलत, सही – गलत का भेद बताया है ।
जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं पापा ।

आज भी याद आते हैं बचपन के वो दिन, जब उगली मेरी पकड कर आपने चलना सिखाया, इस तरह जिन्दगी में चलना सिखाया कि, जिन्दगी की हर कसौटी पर आपको अपने करीब पाया । जन्मदिन मुबारक हो पापा ।